asd
Saturday, September 14, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    सोना 293 रुपये और चांदी 1,075 रुपये लुढ़की

    नयी दिल्ली:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 293 रुपये की गिरावट के साथ 49,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

    इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,263 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    चांदी भी 1,075 रुपये टूटकर 54,326 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,401 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को आई गिरावट को प्रतिबिंबित करते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 293 रुपये की गिरावट आ गई।’’

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,703 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 18.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।

    • सोना वायदा कीमतों में 158 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट

     हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 158 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

    बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

    वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.31 प्रतिशत घटकर 1,700.50 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss