asd
Monday, September 9, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    दीपिका पादुकोण जल्द दें सकती हैं खुशखबरी, फैमिली प्लानिंग पर कही बड़ी बात

    मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही कोई खुशखबरी देने वाली हैं। दीपिका ने एक इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग पर जवाब दिया है।

    दीपिका ने कहा कि हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का भी इंतजार कर रहे हैं, जब हमारा परिवार शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं उन लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं, अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से परिवारों में हमेशा कहा जाता है कि मैं बिल्कुल नहीं बदली हूं। यह मेरे संस्कारों का नतीजा है।

    दीपिका ने कहा कि इस इंडस्ट्री में पैसे और शोहरत से प्रभावित होना आसान है, लेकिन घर पर कोई भी मेरे साथ एक सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं करता है। मैं पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि इसमें बदलाव हो। रणवीर और मुझे उम्मीद है कि हम अपने बच्चों में भी वहीं संस्कृति विकसित करेंगे। बता दें कि दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। इसमें ऋतिक रोशन के साथ उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss