asd
Thursday, October 10, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    कोरोना से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट


    मुंबई। देश में कोरोना के ने वेरिएंट से संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से बुधवार शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 930.88 अंक अर्थात 1.30 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 71 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक अंक से नीचे 70,506.31 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत का गोता लगाकर 21,150.15 अंक पर आ गया।

    मुनाफवासूली का अधिक दबाव बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों पर रहा। इससे मिडकैप 3.12 प्रतिशत लुढ़ककर 35,056.63 अंक और स्मॉलकैप 3.42 प्रतिशत की गिरावट लेकर 40,879.42 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3921 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3177 में भारी बिकवाली जबकि 658 में लिवाली हुई। इसी तरह निफ्टी की 46 कंपनियां नुकसान जबकि शेष चार लाभ में रही।

    विश्लेषकों के अनुसार, देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में 614 संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे निवेशक सहमे हुए हैं। साथ ही बाजार के ऊंचे भाव पर निवेशकों ने जमकर मुनाफवासूली की है, जिससे बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई है।
    इससे बीएसई के सभी 20 समूहों के शेयर नुकसान में रहे। इस दौरान कमोडिटीज 3.51, सीडी 2.55, ऊर्जा 2.18, एफएमसीजी 0.65, वित्तीय सेवाएं 1.58, हेल्थकेयर 2.00, इंडस्ट्रियल्स 2.85, आईटी 1.84, दूरसंचार 4.36, यूटिलिटीज 4.65, आॅटो 2.30, बैंकिंग 0.97, कैपिटल गुड्स 2.83, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.51, धातु 3.57, तेल एवं गैस 2.23, पावर 4.33, रियल्टी 2.43, टेक 1.89 और सर्विसेज समूह के शेयर 4.20 प्रतिशत लुढ़क गए।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79, जापान का निक्केई 1.37 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.66 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.08 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.03 प्रतिशत उतर गया।

    शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक की तेजी के साथ 71,647.66 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद ही 71,913.07 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। वहीं, कारोबार के अंतिम चरण में हुई भारी बिकवाली के दबाव में यह 70,302.60 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 71,437.19 अंक के मुकाबले 1.30 प्रतिशत का गोता लगाकर 70,506.31 अंक रह गया।

    इसी तरह निफ्टी भी 90 अंक बढ़कर 21,543.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,593.00 अंक के उच्चतम जबकि 21,087.35 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,453.10 अंक की तुलना में 1.41 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,150.15 अंक पर रहा।

    इस दौरान एचडीएफसी बैंक की 0.19 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर सेंसेक्स की शेष 29 कंपनियां मुनाफवासूली का शिकार हुईं। टाटा स्टील 4.21, एनटीपीसी 3.79, टाटा मोटर्स 3.33, एचसीएल टेक 3.24, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.04, एसबीआई 2.97, पावरग्रिड 2.86, टेक महिंद्रा 2.68, एलटी 2.25, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.99, बजाज फाइनेंस 1.87, मारुति 1.87, बजाज फिनसर्व 1.72, टाइटन 1.63, भारती एयरटेल 1.57, इंफोसिस 1.37, रिलायंस 1.22, आईटीसी 1.17, आईसीआईसीआई बैंक 0.85, टीसीएस 0.83, एक्सिस बैंक 0.80 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों ने 0.18 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss