asd
Thursday, December 5, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    J-GURUJI APP से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, जानिए इसकी खासियत

    रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में सरकार आॅनलाइन डिजिटल शिक्षा देने पर जुटी है। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी-गुरुजी मोबाइल ऐप की शुरूआत करेंगे।

    झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा तैयार जी-गुरुजी मोबाइल ऐप सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आॅनलाइन शिक्षा मुहैया करायेगा। खास बात यह है कि इस ऐप में बच्चों को स्कूल के साथ साथ घर में भी आॅडियो वीडियो के साथ डिजिटल स्क्रिप्ट के साथ पढ़ाई कर सकेंगे।

    शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि आम तौर पर सरकारी स्कूलों के बच्चे कई तरह के आॅनलाइन ऐप सब्सक्राइब नहीं कर पाते थे, जिस वजह से नयी टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई से वे वंचित रह जाते थे। इस ऐप में ऐसे कई फीचर्स हैं, जिसमें वे पढ़ाई के साथ मूल्यांकन भी कर सकेंगे।

    इस ऐप के माध्यम से डिजिटल कंटेंट के साथ आॅडियो-वीडियो माध्यम से बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। पढ़ाई के साथ साथ बच्चे खुद का मूल्यांकन भी कर सकेंगे। गलत उत्तर की समुचित व्याख्या के साथ सही उत्तर इस ऐप के जरिए मिलेगा। छुट्टी के दिन घर बैठे यूजर पासवर्ड के माध्यम से बच्चे लॉगिन कर पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूली बच्चों की पढ़ाई और मूल्यांकन की मॉनिटरिंग टीचर कर सकेंगे। जी-गुरुजी मोबाइल ऐप स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

    जगन्नाथपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश सिन्हा कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में आमतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ाई करते हैं। ऐसे में फ्री डिजिटल कंटेंट के साथ मिलने वाला यह सुविधा काफी लाभदायक होगा। इस ऐप में इस तरह की व्यवस्था की गई है कि बच्चों को सेल्फ स्टडी करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss