वाराणसी। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चैरी क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बले पर ज्वेलर्स से आभूषणों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.
सूत्रों ने बताया कि चैरी इलाके के समालकोट निवासी अजय कुमार सेठ शनिवार को करीब आठ लाख रूपये कीमत के आभूषणों से भरा थैला लेकर बाइक से अपनी दुकान पल्हैंया जा रहे थे कि मानिकपुर-उगापुरमार्ग के भकोड़ा गांव के निकट बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और हथियार दिखा कर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला दर्ज कर लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिस रास्ते से बदमाश भागे हैं, उन रास्तों पर पड़ने वाले सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.