Friday, January 3, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    कोडरमा में दो फाइनेंस कम्पनियों के कर्मियों से लूट का खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार

    कोडरमा। दो अलग-अलग मामलों में दो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सपही ढोढाकोला रोड में दाह भाटी जंगल के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा, लोन के पैसों का कलेक्शन करके आ रहे मुथुट माईको फाईनेन्स कम्पनी के कर्मी से 3 लाख 93 हजार सात सौ रुपये की लूट घटना हुई थी।

    इस घटना में सम्मिलित राहुल कुमार पाण्डेय को डोमचांच थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राहुल पाण्डेय ने इस घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में मुथुट माइक्रो फाईनेन्स कम्पनी के दो कर्मी कुर्बान अंसारी और रंजीत कुमार मेहता के साथ अन्य अपराधी भी सम्मिलित हैं। राहुल कुमार पाण्डेय की निशानदेही पर कुर्बान अंसारी, रंजीत कु मेहता एवं रौशन यादव (उर्फ रॉकी) को गिरफ्तार कर इनके पास से एक लाख 27 हजार एक सौ रुपये नगद राशि, लूट में प्रयुक्त 3 बाइक एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किये गए।

    भारत माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के कर्मियों से सात लाख लूट लिए जाने की घटना का उद्भेदन पुलिस ने करते हुए इस कांड में शामिल तीन लोगों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही-ढोढाकोला रोड में अम्बादाह घाटी के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा, लोन के पैसों का कलेक्शन कर के आ रहे भारत माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के कर्मियों से 7 लाख 24 हजार तीन सौ रुपये की लूट कर ली गई थी।

    अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने में एक चार पहिया वाहन (टाटा जेस्ट) का प्रयोग किये जाने के तथ्य सामने आये। टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए उक्त वाहन को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बनउ के अजीत सिंह (उर्फ बबलू सिंह) के पास से जब्त किया। अजीत सिंह (उर्फ बबलू सिंह) की निशानदेही पर भारत माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के ही दो कर्मी कार्तिक कुमार सिंह एवं प्रेम कुमार रवि को गिरफ्तार कर इनके पास से लूट में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं एक बाइक बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गयी है एवं इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

    एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, राम नारायण ठाकुर, थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, मदन मुण्डा, अबदुल्ला खान, ऋषिकेश सिन्हा, नीरज कुमार, डोमचांच थाना सशस्त्र बल एवं क्यूआरटी के जवानों की भूमिका रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss