धनबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आएंगे। वे यहां से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। सरायढेला कुसुमबिहार स्थित पार्टी कार्यालय में धनबाद, कोडरमा और गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की कलस्टर बैठक में पीएम मोदी के धनबाद आने की घोषणा की गई है।
बैठक में राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बोकारो विधायक विरंची नारायण, धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश और जिलों के नेता और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राज्यसभा सदस्य सह प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन धनबाद में होना है, जिसके लिए 27 जनवरी की तिथि निर्धारित है। धनबाद में पीएम मोदी की जनसभा कहां होगी इस पर विचार-विमर्श होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोश भी भरेंगे। आदित्य साहू ने इस बार लोकसभा की 14 सीटों पर जीत का दावा भी किया।