पटना। बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती पर जदयू की ओर से पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की तरह, मैंने भी राजनीति में अपने परिवार को कभी बढ़ावा नहीं दिया। बिहार जाति सर्वेक्षण कपूर्री ठाकुर के सामाजिक न्याय की वकालत से प्रेरित था, ये पूरे भारत में होना चाहिए।
नीतीश कुमार ने राजनीति में परिवारवाद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया। जब तक कर्पूरी ठाकुर रहे बेटे को आगे नहीं किए। उनके निधन के बाद जेडीयू ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को राज्यसभा भेजा। नीतीश कुमार ने कपूर्री ठाकुर का अनुयायी बताते हुए कहा कि हमने भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। दूसरों को मौका देते हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर कहा नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे को फोन किया लेकिन मुझे कॉल नहीं किया। वैसे, नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांग को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लेकर वर्तमान सरकार तक को इसके लिए कहते रहे।