Thursday, January 2, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    रांची के रातू में अपराधियों ने दिनदहाड़े कोयला कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, पीएलएफआई ने लेवी के लिए दी थी धमकी

    रांची। रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में अपराधियों ने दिनदहाड़े कोयला कारोबारी को गुरुवार को गोली मार दी। गोली लगने से व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में मेडिका अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम का रहने वाला है। अभिषेक घर से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर पिपरवार कोयला साइडिंग पर जा रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो में आए पांच अपराधियों ने उसे 11 गोली मारी। बताया गया है कि अभिषेक को बीते दिनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से लेवी की मांग को लेकर धमकी भी मिली थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में पीएलएफआई संगठन का हाथ हो सकता है।

    रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल से पुलिस ने 11 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss