asd
Thursday, November 21, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    रामगढ़ के सिरका कोलियरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, लोकल सेल समिति ने आंदोलनकारियों को पूरी तरीके से नकारा

    रामगढ़ । कोयलांचल के सिरका कोलियरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को वार्ता के दौरान लोकल सेल समिति ने आंदोलनकारियों को पूरी तरीके से नकार दिया। लोकल सेल समिति में शामिल लोगों ने कहा कि कांग्रेस अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए एक गलत तरीका अपना रही है।

    जिला प्रशासन, लोकल सेल समिति और कांग्रेस के प्रतिनिधियों के बीच की वार्ता पूरी तरीके से विफल रही। इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र पासवान, मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, रामगढ़ थाना की ओर से सब इंस्पेक्टर प्यारे हसन, सेल समिति के अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री, भुवनेश्वर बेदिया, तिवारी महतो, जगन्नाथ बेदिया लिफ्टर की ओर से छोटू मास्टर, रणधीर गुप्ता, बलदेव महतो, धनेश्वर महतो, राजू यादव, कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, सीपीएस संतन, समसूद खान, अनु विश्वकर्मा, अमर मुंडा, सिकंदर मुंडा, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।

    बैठक में शामिल हुए लोकल सेल समिति के अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि लोकल सेल कई दशकों से चलता आ रहा है। इसमें विस्थापितों और मजदूरों को शामिल किया गया था। आंदोलन करने वाले नेता समसूद खान ने वर्ष 2009 में भी लोकल सेल को बंद किया था। उस वक्त उन्होंने 100 मजदूरों की सूची सौंपी थी। प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें पांच दंगल बनाकर दिया गया था। लेकिन अब व्यक्तिगत लाभ के लिए इस पूरे मामले में एक बड़ी राजनीति की जा रही है। बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि लोकल सेल के गठन और उसके कार्यान्वयन को लेकर पूरी बात जिला प्रशासन को बताई गई है। अगर किसी को दंगल में शामिल मजदूरों के नाम और उनकी वास्तविकता पर शक है तो इसका पूरा सत्यापन भी होना जरूरी है।

    सिरका कोलियरी में कांग्रेस के द्वारा आंदोलन के ऐलान में पूर्व विधायक ममता देवी के शामिल होने पर लोकल सेल समिति के अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने सेल समिति को ना तो कोई आवेदन दिया और ना ही उनके समक्ष कोई बात रखी। उन लोगों ने सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा और उसके बाद कोलियरी को बंद कर दिया। बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक मुद्दा बनाकर एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसमें पूर्व विधायक ममता देवी भी उनके पीछे खड़ी नजर आ रही हैं, जो किसी भी स्तर पर उचित प्रतीत नहीं होता है।

    कांग्रेस ने कहा कि अगर मजदूरों को उनका हक देकर लोकल सेल समिति काम करती है तो ही कोलियरी में काम सुचारू रूप से चलेगा। अन्यथा हजारों मजदूरों के साथ कोलियरी का चक्का जाम करेंगे। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला महासचिव समसूद खान ने कहा कि सेल समिति एक गाड़ी पर 2400 रुपए से अधिक का पेमेंट नहीं देना चाहती है। इसके अलावा बेरोजगार लोगों को भी सेल में शामिल नहीं कर रही है। कांग्रेस इन चीजों को बर्दाश्त नहीं करे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss