Saturday, December 21, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    36.99 लाख कैश बरामद और 30 बेनामी बैंक खाते फ्रीज, झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई


    रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले को लेकर बुधवार को 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की ओर से गुरुवार को अधिकारिक रुप से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और रुपये की नकदी बरामद की

    साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के आवासीय परिसर से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के दो कारतूस और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे भी बरामद किये गये। तलाशी के दौरान 30 बेनामी बैंक खातों का भी पता चला और उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। अवैध खनन मामले में ईडी ने अब तक 51 ठिकाने पर छापेमारी की है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच आगे जारी है।

    ईडी ने यह छापेमारी झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार राज्यों में स्थित 12 परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की थी। ईडी की जांच में पता चला कि साहिबगंज इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का काम किया जा रहा था। अवैध खनन की सीमा का पता लगाने के लिए, ईडी के अधिकारियों के साथ-साथ झारखंड राज्य सरकार के प्रशासनिक, वन, खनन, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों द्वारा साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों के बीस संयुक्त निरीक्षण किए गए।

    संयुक्त निरीक्षण में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के साथ-साथ भूमि और वन क्षेत्र के अनावृष्टि की पुष्टि हुई है, जिससे अन्य पर्यावरणीय खतरे पैदा हो रहे हैं। संयुक्त निरीक्षण के दौरान, 23.26 करोड़ घन फीट से अधिक का अवैध खनन पाया गया, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1250 करोड़ का पता लगाकर निर्धारण किया गया है। ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss