रांची। महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी 2024 सीजन-4 का उद्घाटन छह फरवरी को होगा। कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन छह फरवरी को और समापन 14 फरवरी को होगा।
इस प्रतियोगिता में झारखंड सहित दूसरे राज्य से भी टीम शामिल होगी। इस वर्ष सीजन-4 में टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 2.5 लाख, द्वितीय पुरस्कार 2 लाख, तृतीय 50 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 50 हजार दिया जाएगा।
प्रत्येक मैच में मैन आॅफ द मैच दिया जाएगा और मैन आॅफ द सीरीज में बाइक दी जाएगी।टूनार्मेंट में भाग लेने के लिए टीम के लिए प्रवेश शुल्क 21 हजार रुपए रखा गया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है।