रांची। हेमंत सरकार ने संताली भाषा कोचिंग के जरिए यूपीएससी और उसके समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त में तैयारी कराने का फैसला लिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान की वेबसाइट से या दूरभाष से और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान की ओर से गैर आवासीय संताली भाषा कोचिंग का शुभारंभ होने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ा यह विशेष कोचिंग कार्यक्रम लगभग चार महीने का है। इसमें अब तक 30 छात्र-छात्राओं का नामांकन भी हो चुका है।
इस कार्यक्रम का मकसद है अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्रों को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल संताली भाषा में यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलवाना। संताली भाषा के पाठ्यक्रम की खासियतों के कारण अन्य भाषा के पाठ्यक्रमों की प्रतियोगियों के लिए ज्यादा अंक हासिल होने की संभावना है।