asd
Wednesday, October 30, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

    पटना। वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिली है। राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन के मैनेजर को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी भरा लेटर भेजने वाले ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है। उसने कहा है कि अगर उसे राशि नहीं मिली तो वह इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा। बता दें कि पटना से हावड़ा और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों का मेंटनेंस राजेंद्र नगर टर्मिनल में ही होता है।

    जानकारी के मुताबिक पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन मैनेजर को दो दिन पहले एक धमकी भरा पत्र डाक के जरिए मिला। उसमें वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस नहीं चलने देने की धमकी दी गई है। स्टेशन मैनेजर ने रेल पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई। पटना जंक्शन रेल थाना में शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल पत्र भेजने वाले शख्स की पहचान की जा रही है।

    बता दें कि पिछले महीने ही पटना जंक्शन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 13 अक्टूबर को रेलवे पुलिस को फोन आया था, जिसमें शख्स ने कहा था कि पटना स्टेशन पर कहीं बम रखा हुआ है। इसके बाद सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया। पूरे स्टेशन की सघन जांच की गई। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला। बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। बम की अफवाह फैलाने वाले आरोपी ने अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए उसके नंबर से कॉल किया था। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss