Saturday, December 21, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर राज्यपाल, सीएम, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

    रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 9:30 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री एयरपोर्ट एयरपोर्ट से राजभवन जाने वाले रास्ते में बीजेपी कार्यकतार्ओं ने ढोल-बाजे के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में आम लोग भी सड़क के दोनों ओर खड़े थे। वहीं एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी। प्रधानमंत्री जिस रास्ते से गुजरने वाले थे। उसे एक घंटे पहले ही बंद कर दिया गया था।

    हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के लगे नारे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान जिस रास्ते से गुजरे, वहां जगह-जगह पर प्रधानमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर मौजूद बीजेपी कार्यकतार्ओं में गजब का उत्साह दिखा। बीजेपी कार्यकतार्ओं ने पीएम के स्वागत में जमकर नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ता और पीएम मोदी के समर्थक हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगा रहे थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल नजर आया। हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर मौजूद थे। नृत्य-संगीत के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के कुछ घंटे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई।

    झारखंड बीजेपी की ओर से राजधानी रांची के रातू चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, बीजेपी कार्यालय, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक और हिनू चौक में सड़क किनारे मंच बनाकर स्वागत की तैयारी की गई थी। बीजेपी सांसद संजय सेठ खुद किशोरगंज चौक पर पीएम के स्वागत के लिए मौजूद थे। अन्य स्थानों पर भी बीजेपी के कई सांसद-विधायक और प्रमुख नेता मौजूद थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कई आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। रांची एयरपोर्ट पर धनबाद के सिटी एसपी और जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी करते नजर आए। इसके अलावा रांची के एसएसपी और सिटी एसपी से लेकर अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी जगह-जगह ड्यूटी में तैनात थे। इससे पहले एसपीजी की टीम ने सुरक्षा तैयारियों का जिम्मा खुद अपने हाथों में संभाल लिया था।

    राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम : पीएम मोदी मंगलवार को रात्रि विश्राम रांची राजभवन में करेंगे। बुधवार सुबह में प्रधानमंत्री रांची स्थित पुरानी जेल जाएंगे, जहां शहीद बिरसा मुंडा ने अंतिम सांस ली थी। बिरसा मुंडा को जेल के जिस कमरे में रखा गया है, उसे अब संग्रहालय का रूप दिया गया है। पीएम वहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे। जहां वे बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss