Wednesday, February 5, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    बिहार के अब गांवों में डायल 112, एंबुलेंस और फायर सेवा भी जुड़ेगी; नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला


    पटना। बिहार में शहरों के साथ ही अब ग्रामीण इलाकों में भी अब डायल 112 सेवा की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में सफल तरीके से योजना को लागू करने के बाद नीतीश सरकार ने दूसरे चरण में सभी ग्रामीण इलाकों में इस सेवा को प्रभावी करने का निर्णय लिया है। साथ ही डायल 112 सेवा से एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें पुलिस सेवा पहले से शामिल है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई। इस परियोजना के लिए 766.71 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

    नीतीश कैबिनेट की बैठक से कुल 35 एजेंडों को मंजूरी मिली है। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण में किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत पटवन के लिए निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए 2190 करोड़ स्वीकृत किए हैं। योजना के तहत पोल से घर तक किसानों को मुफ्त बिजली संबंध मिलेगा, उन्हें सिर्फ बिल का पैसा चुकाना होगा।

    नीतीश कैबिनेट ने बिहार वाइड एरिया नेटवर्क से पुलिस थानों, पंचायत भवनों को जोड़ने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए 5.64 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा एससी-एसटी और पिछड़ा अति पिछड़ा स्कूलों में 3500 शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग के अनुरूप सेवा शर्त नियमावली भी स्वीकृत की है।

    चतुर्थ कृषि रोडमैप के लिए 2190 करोड़ मंजूर : मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण (फेज-2) में इच्छुक किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत पटवन के लिए 2,190 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

    कैबिनेट के अपर सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तरफ से बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति, प्रोन्नति, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) (संशोधन) नियमावली-2023 को स्वीकृति दी गई है। साथ ही उद्योग विभाग में बिहार सचिवालय लिपिकीय सेवा अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए उद्योग विभाग के अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक (वेतन स्तर-02) के 06 (छह) अतिरेक पदों के सृजन की स्वीकृति के संबंध में स्वीकृत दी गई है।

    सिद्धार्थ ने बताया कि शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरूआत की जा रही है। 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ अब मिलेगा। पुलिस, एंबुलेंस और आग लगी की घटना की जानकारी इस इंट्रीग्रेटेड सर्विस मिलेगी। इसको लेकर सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपये खर्च करेगी। इसके साथ अब बिहार में चालक भर्ती की नियमावली बदल दी गई है। प्रदेश में हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा। बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली-2023 की स्वीकृति दी गई है।

    सीएम के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर को लेकर भी एक अहम फैसले पर बैठक में स्वीकृति दी गई। इसके तहत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा चैनल के दायें तट पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए 56 करोड़ छह लाख रुपये के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

    बिहार पुलिस प्रयोगशाला के निदेशक डॉ श्याम कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है । उनपर अपनी पत्नी की प्रताड़ना का आरोप है। नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में जल संसाधन विभाग के 9 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में लोरिया डिस्टलरी, पश्चिम चंपारण के कर्मियों के बकाया भुगतान को स्वीकृति दी गयी है। हर घर नल जल योजना के अंतर्गत 3393 छूटे हुए टोलो बसावट में पेयजल की व्यवस्था के लिए 1063 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss