रांची। लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की। राजधानी में अलग-अलग थाना में पदस्थापित कई सब इंस्पेक्टर का एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने तबादला किया है।
लोअर बाजार थाना में तैनात एसआई विवेकानंद दूबे को डीसीबी शाखा, डीसीबी शाखा में तैनात सौरव शर्मा को सुखदेवनगर थाना, लालपुर थाना में तैनात मनीष पूर्ति को पुलिस केंद्र, कांके थाना में तैनात संजय नायक को बरियातु थाना और मेसरा ओपी में तैनात रणजीत कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेजा गया है।
अधिसूचना के अनुसार विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिले के कुछ थाना प्रभारियों ने अपने थाना में पदस्थापित काम नहीं करने वाले सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को हटाने और पदस्थापित करने का अनुरोध किया था। इसपर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह कार्रवाई की है।