इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मियांवली के एयरबेस पर आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया। आतंकी एयरबेस के अंदर घुसे । कई लड़ाकू विमानों को किया नष्ट। तीन से अधिक सैनिकों की मौत हो गई। हमले से शहर में भय और दहशत फैल गई है। तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने दावा किया है कि उन्होंने रात दो बजे मियांवाली पाकिस्तान पंजाब में एयरबेस पर हमला किया है।
तहरीक-जिहाद-पाकिस्तान के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम का दावा है कि उसके फिदायीन हमलावरों ने पीएएफ एयरबेस में दर्जनों छोटे और बड़े विमानों को नष्ट कर दिया है और कई सैन्यकर्मी और पायलट मारे गए हैं।
वीडियो में बेस के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।
बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर सीढ़ियों के जरिए एयरबेस तक पहुंच गए और हमला कर दिया, जिससे कई विस्फोट हुए. पाकिस्तानी सेना इस वक्त आत्मघाती हमलावरों के खिलाफ आॅपरेशन में लगी हुई है, जिसके चलते भारी गोलीबारी हुई है।
आतंकियों ने पाकिस्तानी वायु सेना के बेस पर हमला करके पाक सरकार को चुनौती है। पाकिस्तान पहले से ही आतंकियों को पनाह देने को लेकर इंटरनेशनल लेवल पर बदनाम है और अब आतंकियों द्वारा पाक वायुसेना के बेस पर हमला पाकिस्तान के चेहरे पर बड़ा तमाचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबेस पर घुसे आतंकियों और पाक सेना के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। एयरबेस के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। स्थानीय निवासियों ने हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
इमरान खान के समर्थक भी कर चुके हैं मियांवाली पर हमला
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जब गिरफ्तार हुए थे, तो उनकी पार्टी के समर्थकों ने भी मियांवाली एयरबेस पर हमला किया था। इस दौरान पार्टी समर्थकों ने एयरबेस के बाहर खड़े एक विमान को आग भी लगा दी थी।