मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन मनाया। हेमा मालिनी के जन्मदिन पर एक खास पार्टी में रेखा, जया बच्चन, धर्मेंद्र, विद्या बालन, जीतेंद्र, जैकी श्रॉफ जैसे कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वीडियो में रेखा हेमा मालिनी के मशहूर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने पर रेखा के साथ हेमा मालिनी भी थिरकती नजर आ रही हैं। 70 के दशक में हेमा मालिनी और रेखा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बर्थडे पार्टी का आयोजन हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और अहाना ने किया था। इस पार्टी में हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र भी मौजूद थे।
हेमा मालिनी के काम की बात करें तो 70 के दशक में हेमा मालिनी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से कई लोगों को हैरान कर दिया था। हेमा मालिनी पिछले चार-पांच साल से अभिनय क्षेत्र से दूर हैं। हेमा मालिनी आखिरी बार 2020 में आई फिल्म शिमला मिर्च’ में नजर आई थीं। अब अफवाहें हैं कि वह फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। इसी बीच हेमा मालिनी की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने हेमा मालिनी के कमबैक पर कमेंट किया है।
हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में रेखा का अलग ही तरह का जलवा देखाने को मिला। रेखा और हेमा मालिनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के जन्मदिन की पार्टी का है। इस वीडियो में आप रेखा और हेमा को साथ में डांस करते देख सकते हैं। रेखा ने अपनी दोस्त हेमा के साथ ‘क्या खूब लगती हो’ सुपरहिट सॉन्ग पर जमकर डांस किया। दोनों का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
रेखा के लुक ने लूटी लाइमलाइट
बर्थडे पार्टी में रेखा ने क्रीम कलर की हैवी सीक्वेंस वर्क की साड़ी में पहनी हुई थीं। रेखा जैसे ही पार्टी में आईं तो उनके लुक को देखकर पैपराजी और सभी की नजरें उन्हीं पर थम गईं। साड़ी में रेखा हमेशा की तरह शालीन और सदाबहार लग रही थीं। रेखा ने इस साड़ी से मैचिंग करता हुआ पोटली वाला पर्स कैरी भी हुआ था। इसके साथ ही हाथ में हैवी बैंगल पहने नजर आईं। एक्ट्रेस के इस अट्रैक्टिव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।