नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट ने ‘मेरा युवा भारत की स्थापना को मंजूरी दे दी। यह युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। इसके जरिए युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, स्किल डेवलपमेंट आदि पर फोकस किया जाएगा। सरदार पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को इसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरा युवा भारत का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवा विकास के लिए पूरी तरह समर्पित मंच बनाना है। उन्होंने कहा, युवाओं के सपनो को साकार करने के लिए यह प्लेटफॉर्म काफी कारगर साबित होगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में 15 से 19 साल के बीच लगभग 40 करोड़ युवा हैं।
युवाओं को समाज में योगदान देने का मौका मिलेगा
ठाकुर ने कहा कि यह युवाओं को अवसर ढूंढ़ने का एक बड़ा जरिया होगा। युवा अनुभव के लिए सीखने (एक्सपीरिएंशियल लर्निंग) के लिए इस प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म उन्हें जागरूक होने और सरकारी योजना में हिस्सा लेने का मौका देगा। यह काम करने के लिए पैसे देने के बारे में नहीं है। यह उन युवाओं के लिए एक अवसर है जो समाज में योगदान देना चाहते हैं।
तीन खनिजों की नीलामी करेगी सरकार : केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में तीन खनिजों की रॉयल्टी दर को मंजूरी देने का फैसला किया गया। इनमें लिथियम और नियोबियम के लिए तीन-तीन प्रतिशत और रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) के लिए एक प्रतिशत की रॉयल्टी दर तय की गई। मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार देश में पहली बार लिथियम, नियोबियम और आरईई ब्लॉक की नीलामी कर सकेगी। खान मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन खनिजों लिथियम, नियोबियम और आरईई के संबंध में रॉयल्टी की दर निर्दिष्ट करने के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 (एमएमडीआर अधिनियम) की दूसरी अनुसूची में संशोधन को मंजूरी दे दी है।