Thursday, December 26, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    झारखंड : हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में आधा दर्जन छात्र डूबे, स्कूल से भागकर गए थे पिकनिक मनाने


    हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में स्कूल से भागकर लोटवा डैम पर पिकनिक मनाने गए 12वीं कक्षा के छह छात्र मंगलवार को डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, छात्रों की उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे लोटवा बांध में हुई, जो हजारीबाग शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रों की पहचान रजनीश पांडे, सुमित कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोपे, ईशान सिंह और शिवसागर सिंह के रूप में हुई है।

    पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे ने बताया कि छह शवों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

    स्कूल के प्रधानाचार्य ने दावा किया कि छात्र मंगलवार सुबह वर्दी में अपने घर से निकले थे लेकिन वे स्कूल आने के बजाए बांध पर चले गए। उन्होंने बताया कि आज 12वीं कक्षा के कुल-मिलाकर 18 छात्र अनुपस्थित थे।

    राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक : राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। राधाकृष्णन ने कहा कि हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की खबर सुनकर बेहद दुख और पीड़ा हुई। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी से उबरने में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करे।

    सोरेन ने कहा कि ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए बच्चों की आत्मा को शांति दे और इस मुश्किल घड़ी में दुख से उबरने के लिए परिवार को शक्ति दें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss