asd
Wednesday, October 30, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    इजराइली सेना ने हमास के दाराज तुफाह बटालियन के तीन शीर्ष कमांडरों का मार गिराया


    तेल अवीव। इजराइल ने फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के तीन शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तीनों के फोटो के साथ यह सूचना साझा की है।

    आईडीएफ का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमलाकर हमास की सबसे मजबूत दाराज तुफाह बटालियन के तीन महत्वपूर्ण कमांडर इब्राहिम जादबा, रिफात अब्बास और तारेक मारूफ को ढेर कर दिया। इन तीनों ने सात अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ आक्रमण और नरसंहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    गाजा पर गरजे इजराइली टैंक, सीरिया पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक
    इजराइल के टैंकों ने गाजा में भारी तबाही मचाई है। इजराइल के युद्धक विमानों ने गुरुवार को खान यूनिस (गाजा) में आवासीय क्षेत्रों में बमबारी की। इससे पहले इजराइल के टैंकों व सैन्य टुकड़ियों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर सीमित जमीनी हमला किया।

    जमीनी हमले से पहले टैंकों व पैदल सेना की टुकड़ी ने हमास नियंत्रित गाजा में रातभर छापे मारे। इस स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने की कगार पर है। इस वजह से उसे क्षेत्र में राहत प्रयास रोकने को मजबूर होना पड़ेगा।

    इजराइल की वायुसेना ने एक वीडियो जारी कर कुछ बंधकों को छुड़ाए जाने का दावा किया है। कहा गया है कि इस आॅपरेशन को दक्षिणी इजराइल सीमा के पास किबुत्ज बेरी में अंजाम दिया गया। हमास ने भी दावा किया है कि इजराइल के हवाई हमलों में गाजा में 50 बंधकों की मौत हो गई है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में 1600 लोगों के लापता होने की सूचना है। इनमें 900 बच्चे भी हैं। हवाई हमले में ध्वस्त हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इजराइली वायुसेना ने हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइल की थल सेना आज आगे बढ़ सकती है।

    इस युद्ध के बीच अमेरिका ने सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स से जुड़े दो स्थानों पर एयर स्ट्राइक की है। पेंटागन ने कहा कि ये हमले अमेरिकी ठिकानों और कर्मियों के खिलाफ हाल ही में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि करीब 900 अमेरिकी सैनिक पश्चिम एशिया में तैनात किए गए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss