asd
Wednesday, October 30, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    इजरायली सेना ने गाजा पर रात भर दागी मिसाइलें, हमास के 100 ठिकाने ध्वस्त


    तेल अवीव।आतंकवादी संगठन हमास के सात अक्टूबर के भीषण हमले के बाद गाजा पट्टी में घमासान मचा हुआ है। इजराइली सुरक्षा बलों ने गुरुवार सारी रात हमास के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। हमास के 100 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाकर उसके हथियारबंद आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच हमास के हमले में मारे गए आठ थाई नागरिकों के शव बैंकॉक पहुंच गए हैं। इस युद्ध में हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह के बाद अब यमन का हूथी भी कूद गया है।

    इजराइल सुरक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि सेना ने रातभर हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह का एक आतंकवादी मारा गया। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने गाजा में पूरी रात 100 से अधिक हमास के ठिकानों पर हमला किया। हमले में बड़ी संख्या में हमास के आतंकवादी मारे गए। उधर, गाजा पर मचे घमासान के बीच इराक में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर दो नए ड्रोन हमले किए जाने का दावा किया गया । एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल में हमास हमले में मारे गए आठ थाई नागरिकों के शव बैंकॉक पहुंच गए हैं। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में यमन में ईरान समर्थित हूथी भी सक्रिय हो गया है। हूथी ने इजराइल को निशाना बनाते हुए कुछ मिसाइलें दागीं, जिन्हें अमेरिका ने गुरुवार को लाल सागर में निष्क्रिय कर दिया।

    पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि जमीन पर हमला करने वाली तीन क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोनों को एक विध्वंसक के जरिये रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन के आदेश पर अमेरिकी सैन्य जहाज यूएसएस कार्नी लाल सागर में गश्त कर रहा है। यह जहाज गाजा पट्टी में इजराइल और हमास आतंकवादी समूह के बीच युद्ध की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    हमास ने इजराइल पर नया गंभीर आरोप लगाया है। हमास ने कहा है कि इजराइल ने गुरुवार देर रात गाजा में ग्रीक आॅर्थोडॉक्स चर्च परिसर में हमला किया। इस हमले में चर्च में शरण लेने वाले कई लोग मारे गए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss