Monday, December 23, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    बिहार में गैंगस्टर बिश्नोई और बरार गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और नेपाली करेंसी बरामद

    मोतिहारी। बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सरगना की पहचान शशांक पांडेय और त्रिभुवन साह के रूप में हुई है।

    पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और विक्रम बरार ग्रुप के सक्रिय अपराधी को हथियार के साथ रक्सौल थाना क्षेत्र में देखा गया है, जो अपराध की किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

    उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने रक्सौल क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए दो अपराधी को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    उन्होंने बताया कि रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। दोनों के पास से एक पिस्तौल, गोली और 2,100 रुपये नेपाली करेंसी, इंडियन करेंसी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार लोग हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वांछित हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss