रांची: देश व समाज के विकास मेें अपनी भागीदारी की तुलना में सियासत में भी वाजिब हक पाने की स्वर्णकार समाज की मुहिम परवान चढऩे लगी है.
समाज के होनेवाले हर कार्यक्रम में इसकी गूंज सुनाई पडऩे लगी है. रविवार 22 जनवरी को झारखंड के गढ़वा में नवादा रोड पर स्थित बंधन मैरेज हाल में गढ़वा स्वर्णकार संघ की ओर से आयोजित मिलन समारोह में स्वर्णकार समाज के समक्ष चुनौतियों व उनसे निपटने की रणनीति पर विचार किया गया.
दौलत सोनी, अरूण सोनी व अनिल सोनी के विशेष प्रयास से आयोजित इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी थे.
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के समक्ष चुनौतियों में शिक्षा के प्रचार प्रचार को सबसे अहम माना गया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के तमाम तरह की कमजोरियों या चुनौतियों को ठीक किया जा सकता है.
इस मौके पर गढ़वा में स्वर्णकार समाज को स्कूल संचालित करने के लिए जमीन दान के रूप में देने की पहल की गयी, इसी तरह से समाज के एक धर्मशाला के निर्माण की भी आवश्यकता रेखांकित की गई और इसके लिए भी दानदाता सामने आए.
मिलन समारोह में यह भी तय किया गया कि स्वर्णकार समाज की एकजुटता व भाईचारे को और मजबूती प्रदान की जाए और मिशन 2024 के लिए हर स्तर पर काम हो.
अपना वाजिब राजनीतिक हक पाने के लिए हर स्तर पर काम करने का संकल्प लिया गया. इस क्रम में एक दूसरे से सियासी रूप से सक्रिय करने की पहल की जाएगी. समंाज के हर सदस्य तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि क्यों सियासत में अपने समाज की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में अनिरुद्ध सोनी, मानिक चंद सोनी, पृथ्वीराज सोनी, काशीनाथ सोनी, पंचम सोनी, मोहन सरकार, बजरंगी सोनी, जुगल किशोर शरण, रमेश प्रसाद, सुरेंद्र स्वर्णकार, धनंजय सोनी. संतोष सोनी. अनिल सोनी. बिगन सोनी, सत्य नारायण सोनी, छोटे लाल सोनी, प्रमोद सोनी, अमित सोनी, करुणा सोनी, रेखा सोनी, संध्या सोनी, पल्लवी सोनी व अंजली सोनी समेत बड़ी संख्या में समाज के पुरूषों, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया.