पटना: बिहार में वैशाली पुलिस ने हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप में लूट और दुकानदार की गोली मारकर हत्या के वारदात का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से लूटे गये ज्वेलरी भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि बीते 22 जून को हाजीपुर के बीच बाजार एक ज्वेलरी शॉप में लुटेरों ने लूट की एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था.
शहर के बीचोबीच सुभाष चौक पर एक नामी ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान लुटेरों ने ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लूट और ज्वेलर्स की हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद देखी गई थी.
लूट के दौरान लुटेरों की पूरी हरकत और ज्वेलरी शॉप के बाहर रेकी करते लुटेरों की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी गई ज्वेलरी और हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है. हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि लुटेरों का गैंग बिहार के कई जिलों में लूट की बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.