asd
Thursday, December 5, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    आभूषण कारोबार के लिए जम्मू-कश्मीर में दिखे अच्छे दिन, देश भर के ज्वेलरों का लगा जमावड़ा, होगा बड़ा निवेश

    नई दिल्ली : आभूषण कारोबार के लिए जम्मू-कश्मीर में अच्छे दिन दिख रहे हैं. इसका संकेत शनिवार को उस समय मिला जब जम्मू में लगी ज्वेलरी प्रदर्शनी में देशभर के ज्वेलर्स जुटे.
    इस प्रदर्शनी का उद्देश्य यह था कि देश भर के ज्वेलर्स इस राज्य में आकर जमीनी स्थिति और सच्चाई जान सकें कि अब जम्मू-कश्मीर में बड़ा बदलाव हो चुका है और यहां निवेश की असीम संभावनाएं हैं. ज्वेलर्स बेखौफ होकर कारोबार कर सकते हैं.
    प्रदर्शनी में देशभर से जुटे ज्वेलर्स राज्य की स्थिति से संतुष्टï दिखे. उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद स्थिति काफी बदली है और देश के हर हिस्से के ज्वेलर्स निवेश को लेकर उत्साहित हैं.
    द जम्मू जेम्स एंड ज्वेलरी शॉप नाम से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जम्मू के मेयर सीएम गुप्ता और डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने किया. इस मौके पर ज्वेल ट्रंड्स के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक गोविंद वर्मा जम्मू प्रांत सरार्फा एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन सूरी, जम्मू प्रांत स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजकुमार बब्बर, विश्व हिंदू परिषद जम्मू-कश्मीर लद्दाख के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जम्मू कश्मीर व लद्दाख बजरंग दल के अध्यक्ष कार्तिक सुदान, आईबीजेए जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष अजय काला और स्वर्णकार संघ एढॉक कमेटी जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष कुलभूषण आनंद भी उपस्थित थे.
    गोविंद वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि देश के अन्य हिस्सों के आभूषण कारोबारी इस राज्य में अपने कारोबार के विस्तार की संभावना तलाश सकें. इस प्रदर्शनी में 40 से ज्यादा नामचीन ज्वेलर्स ने हिस्सा लिया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के करीब 250 ज्वेलर्स ने इसमें शिरकत की.
    इस मौके पर रमन सूरी ने कहा कि राज्य से धारा-370 हटने के बाद पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसका सार्थक संदेश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जायेगा. इससे निवेश के नये द्वार खुलेंगे. कारोबार बढ़ेगा और रोजगार का सृजन होगा.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss