asd
Saturday, September 14, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    रांची में एसएसपी से मिला सर्राफा कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल , राजेश पॉल हत्याकांड में गिरफ्तारी की मांग

    रांची। सोना चांदी व्यवसायी  समिति  रांची का एक  प्रतिनिधिमंडल  रांची के सीनियर  एस पी  किशोर कौशल  से मिला.  

    समिति  द्वारा एस एस पी जी को रांची के ओ सी सी में जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या  के विषय में  महत्वपूर्ण बातचीत त एवं विचार- विमर्श हुआ  एवं अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर  चिंता  व्यक्त की गयी.

    एस एस पी ने  आश्वस्त किया की अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा !

    एस एस पी से एक अन्य घटना रातू रोड में दिनदहाड़े हवाई फायरिंग करते हुए  आदर्श ज्वेलर्स के मालिक उदय बर्मन के साथ लूटपाट  के विषय में भी बातचीत हुई.

    प्रतिनिधिमंडल में  सुरेश प्रसाद साहू, रवि कुमार पिंकू,  अमित कुमार, नविन वर्मा, दीपू डे, प्रकाश सामंता, सुभाष सोनी, घनश्याम पॉल अन्नू कुमार  उपस्थित थे .

    बताते चलें कि गत 7 जून को रांची डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित बंगला स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने दुःसाहस दिखाते हुए दिनदहाड़े अरविंदो ज्वेलर्स के मालिक राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  छह की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को  सरेआम अंजाम दिया था. गोलीबारी की घटना में राजेश के मामा घनश्याम पाल भी घायल हो गए थे.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss