रामगढ़ : स्वर्णकार समाज के लिए झारखंड के रामगढ़ जिला का चितरपुर प्रखंड एक नजीर बनकर उभरा है. इस प्रखंड में स्वर्णकार समाज से आने वाली महिला द्रौपती देवी का निर्विरोध प्रखंड बनना इस बात का संकेत है कि सेवा के बल पर लोगों के दिलों पर राज करना आज भी स्वर्णकार समाज के लिए संभव है.
द्रौपती देवी के प्रखंड प्रमुख बनने पर पूरे चितरपुर और रजरप्पा क्षेत्र में जश्र का माहौल है ही इस इलाके समेत पूरे रामगढ़ के लोगों द्वारा द्रौपती देवी को बधाई देने का क्रम जारी है. उधर, स्वर्णकार समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं.
द्रौपती देवी झारखंड के हालिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड की सेवई उत्तरी पंचायत से पंचायत समिति की सदस्य चुनीं गईं. इसके बाद प्रखंड प्रमुख चुनाव में भी उन्होंने नामांकन भरा. बताते चलें कि पंचायत समिति के सदस्य ही प्रखंड प्रमुख का चुनाव करते हैं. द्रौपती देवी की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि उनके खिलाफ कोई दूसरा चुनाव लडऩे का साहस नहीं कर सका और वे प्रखंड प्रमुख पद पर निर्विरोध चुन लीं गईं.
स्वर्णकार समाज समेत सर्वसमाज के लोग उनकी जीत के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे बस फिर क्या था निर्वाचित घोषित होने का प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. पूरे क्षेत्र में विजय जुलूस निकालकर जश्र मनाया और यह संदेश-संकेत दिया कि नारी शक्ति की अगुवाई में अब क्षेत्र के विकास का नया अध्याय प्रारंभ हुआ है.
इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, किशोरी प्रसाद, चितरंजन प्रसाद, आदित्य प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद वर्मा, संतोष प्रसाद, मुकेश सिन्हा, विकास कुमार, मो. फिरोज, राजेंद्र सोनार, हाजी अख्तर आजाद, राजेंद्र नाथ चौधरी, शशिकांत उर्फ गोलू, डीएन चौधरी, राकेश वर्मा, चंदन प्रसाद, संजीव प्रसाद, कमल रवि दास, मो. साजिद, बहादुर अली, प्रदीप कुमार और विशाल वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.