रांची: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बड़ी खबर आ रही है. वहां के बड़ा बाजार में पुलिस बनकर आए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में आभूषण जब्त किए गए हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.
यहां बताना जरूरी है कि कुछ महीने पहले झारखंड के जमशेदपुर शहर के साकची बाजार में पुलिस बनकर लुटेरों ने स्वर्ण आभूषण हॉल मार्किंग सेंटर सेंटर के दो कर्मचारियों से 10 लाख का सोना लूट लिए थे. माना जा रहा है कि कोलकाता में भी इसी तरह की घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी.
बताया जाता है कि लुटेरों द्वारा वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
कोलकाता के दासपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले समीर मन्ना ने बड़ा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले लोगों ने हावड़ा स्टेशन उतरने के बाद उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और कार से न्यूटाउन के एक बंग्ला में ले जाकर उनके चादंी के आभूषण लूट लिए. इसी के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में प्रयुक्त की गई कार को चिन्हित कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
चालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दो आरोपियों को दबोच लिया गया. अब पुलिस उनके गिरोह और सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य अपने को पुलिसकर्मी बताकर लूटकांड को अंजाम देते हैं.