धर्मेंद्र कुमार
रांची: अभी तक आपने रांची, पटना, भोपाल, मुंबई और दिल्ली जैसे देश के अनेक शहरों और कस्बों में आभूषण दुकानों में चोरी-डकैती की खबरें सुनते आए हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि अब अमेरिका में भी भारतीय ज्वेलर्स यानि आभूषण कारोबारी सुरक्षित नहीं हैं.
अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में करीब एक दर्जन नकाबपोश डकैतों ने भारतीय ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया और महज 37 सेकेंड में शोरूम में रखे आभूषण और नगद राशि को साफ कर दिया.
शोरूम में लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. गनीमत यही रही कि लुटेरों ने शोरूम के किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार नकाबपोश हथिारबंद लुटेरे अचानक शोरूम में पहुंचे और सभी कर्मचारियों को जमीन पर लेट जाने को कहा. इसके बाद चंद सेकेंड में सीसे के शोकेस को तोड़कर सभी गहनों को समेट लिया और कैश लॉकर से नगद राशि निकाल चलते बने.
लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने अपने दो साथियों को गेट पर खड़ा रखा था ताकि कोई बाहर से अंदर प्रवेश नहीं कर सके. लुटेरों के कुछ साथी बाहार कार में बैठे थे और रहरहकर हॉन बजाते थे ताकि किसी को कोई संदेह नहीं हो.
बताया जाता है कि लुटेरे काले रंग की दो कारों में सवार होकर आए थे. बताया जाता है कि वीराना ज्वेलर्स नामक इस शोरूम के कर्मचारी आपस में हिन्दी और गुजराती में आपस में बातचीत कर रहे थे.
भारतीय ज्वेलर्स के यहां लूट की इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.