इंदौर: मध्य प्रदेश के हर इलाके के ज्वेलर्स का जमावड़ा रविवार को इंदौर में लगा जिसमें आभूषण कारोबार की दिशा व दशा के साथ-साथ स्वरूप और संभावना पर भी गहन मंथन किया गया.
शहर के लाभ मंडपम में ज्वेलर्स डेवलपर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेडीडब्ल्यूए) कर ओर से आयोजित एकदिनी सेमिनार में राज्य भर के सौ से ज्यादा प्रमुख कारोबारी संगठनों ने शिरकत की.
सेमिनार में आभूषण और रत्न कारोबार से जुड़े तमाम विषयों और सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
कार्यक्रम में इंदौर सोना चांदी ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राका ने व्यापार परिवर्तन को बदलते समय में अनिवार्य बताते हुए ऑनलाइन कारोबार करने पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि आज भारत युवाओं का देश है और युवाओं के बीच अपनी पहचान और पकड़ बनाए रखने के लिए अपनी खुद की ब्रांड वैल्यू बढ़ानी होगी. अपने बारे में सोचने के साथ-साथ दूसरे व्यापारियों के बारे में भी सोचना होगा.
सेमिनार में ज्वेलर्स डेवलपर्स वेलफेयर के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जडिया, सचिव संतोष सराफ, ऑल इंडिया फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा, इंदौर सोना चांदी ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राका, मंत्री अविनाश शास्त्री, हॉल मार्किंग सेंटर के प्रमुख चेतन भंडारी पराग अग्रवाल उपस्थित रहे. दीप प्रज्वलित कर सेमिनार की शुरुआत की गई.
सेमिनार में व्यक्त किए गए विचारों और लिए गए निर्णयों के बारे में एसोसिएशन के सचिव संतोष सराफ ने विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सेमिनार में व्यापारियों को बताया गया कि किस तरह से कारोबार को आसानी से आगे बढ़ाया जा सकता है.
सेमिनार में सरकार के जटिल नियम-कानून की बारीकियों को सहज एवं सरल तरीके से समझाने के लिए वकीलों और सीए को भी बुलाया गया था.