पटना : बिहार में एकबार फिर अपराधियों ने आभूषण कारोबारी को निशाना बनाया है. राज्य के भागलपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आभूषण कारोबारी से हथियार का भय दिखाते हुए 30 किलो चांदी लूट ली.चांदी की कीमत 18 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है,
यह घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पटल बाबू रोड स्थित सुपर मार्केट कॉन्प्लेक्स के बगल वाली गली में हुई. माशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई.
बताया जाता है कि कारोबारी रतनलाल वर्मा कोलकाता से चांदी लेकर लौटे थे. बस से उतरने के बाद उनके बेटे पवन वर्मा ने चांदी वाला थैला उनसे ले लिया और स्कूटी से घर लौटने लगा. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर चांदी लूट कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी सिटी शुभम आर्य, तिलकामांझी थाना प्रभारी राजरतन कुमार, जोगसर थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी और सबौर थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह पहुंचे. एएसपी सिटी ने कहा कि जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.