asd
Thursday, December 5, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    सोना-चांदी गोल्ड कैश की 12वीं शाखा खुली जमशेदपुर में, धर्मेंद्र कुमार ने किया लोकार्पण

    संवाददाता
    रांची: पुराने सोने के गहने बेचें तुरंत नगद भुगतान पाएं. ठीक पांच पहले इसी स्लोगन के साथ सोना-चांदी गोल्ड कैश के बैनर तले इस कारोबार की शुरूआत हुई थी. अपने कारोबारी मूल्यों के प्रति ईमानदारी, लगन और ग्राहकों के विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का ही प्रतिफल रहा कि सोना-चांदी गोल्ड प्रतिष्ठान की 12वीं शाखा का उद्घाटन 12 जून रविवार को जमशेदपुर के प्रमुख बाजार बिष्टुपुर में किया गया.

    जमशेदपुर के विष्णुपुर बाजार में सोना चांदी गोल्ड कैश प्रतिष्ठान का 12 जून रविवार को उद्घाटन हुआ इस मौके पर जुटे अतिथि व अन्य.

    . सोना-चांदी गोल्ड कैश की बिष्टुपुर शाखा का उद्घाटन करते हुए जमशेदपुर स्वर्णकार समाज के संस्थापक महासचिव, विश्वकर्मा कारीगर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष और डिजिटल पत्रिका सोनार संसार डॉट इन के प्रबंध संपादक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अति अल्प समय में अपनी शाख की बदौलत इस प्रतिष्ठान में लोगों का जो विश्वास जीता है वह कारोबार जगत के लिए एक मूल्यवाद अध्याय है जिससे दूसरे लोग भी कारोबार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा पाएंगे. उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में सोना-चांदी गोल्ड कैश की शाखाएं झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी खुलेंगी.
    उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए सोना चांदी गोल्ड कैश प्रतिष्ठान के प्रमोटर अरविंद कुमार ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास प्राप्त करना ही इस दुकान का मुख्य उद्देश्य है और ग्राहकों की सेवा और संतुष्टि पर ही उनका फोकस रहता है.

    उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में जमशेदपुर में साकची पेनार रोड के बाद बिष्टुपुर मुख्य बाजार में हमारी नई शाखा का खुलना इस बात का परिचायक है कि हम लौहनगरी और आसपास के इलाकों के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहे समर्थन के बदौलत ही हम निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं.

    उद्घाटन समारोह में आनंद भूषण प्रसाद, प्रशांत सोनी, प्रियांशु सोनी, लड्डू, अंकित व संजय प्रसाद साहु समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
    बताते चलें कि सोना-चांदी गोल्ड कैश की शाखाएं जमशेदपुर के अलावा रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायपुर और भिलाई में हैं. 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss