asd
Wednesday, December 4, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    रांची के ज्वेलर राजेश पॉल की हत्या के बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा का ऐलान आज शाम पांच बजे के बाद


    धर्मेंद्र कुमार
    रांची: झारखंड की राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में ज्वेलर राजेश पॉल की हुई हत्या के मामले में आभूषण कारोबारी अब आर या पार के अंदाज में आंदोलन के मूड में हैं। सोना-चांदी व्यवसायी समिति के बैनर तले ये कारोबारी गोलबंद हैं। समिति के आह्वान पर ही हत्या के विरोध में रांची में करीब 970 से ज्यादा दुकानें बुधवार को बंद रहीं। बड़ी आभूषण दुकानों के संचालकों ने भी इस आंदोलन का साथ दिया है। कल मेन रोड अपर बााजार, लालपुर, कोकर, डोरंडा, हीनू, रातू रोड, पिस्का मोड़, एसएन गांगुली रोड, लालजी हीरजी रोड, विष्णु गली, ओसीसी लेन व राधेश्याम लेन समेत शहर की आभूषण दुकानें बंद रहीं।
    सोना-चांदी व्यवसायी समिति के साथ काफी निकट का संबंध रखने वाले रांची जिला भाजपा ओबीसी मोर्चो के अध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि इस हत्याकांड पर विचार-विमर्श के लिए बुधवार को आभूषण कारोबारियों की आपात बैठक हुई थी जिसमें प्रशासन को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का समय दिया गया था। यह समय अवधि आज शाम पांच बजे समाप्त होगी। उसके बाद समिति की फिर बैठक होगी आगे के आंदोलन की रणनीति तय होगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स का भी आभूषण कारोबारियों को पूरा समर्थन मिल रहा है।
    बताते चलें कि हत्या के विरोध में बुधवार को आभूषण कारोबारी राधेश्याम लेन की सड़कों पर घंटों धरना पर बैठे रहे। कारोबारियों ने राजेश पॉल के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया था। वे लोग अपराधियों को फांसी हो, निकम्मी सरकार होश में आओ और पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगा रहे थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss