मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने की ओर है आभूषण कारोबार के लिए भी अच्छे दिन आ रहे हैं . इस साल की अक्षय तृतीया ने इसके साफ संकेत दिए हैं. इस पवित्र दिन को आभूषण कारोबार में पिछले साल की तुलना में जबरदस्त उछाल देखा गया.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि इस साल अक्षय तृतीया पर 15000 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया. यह कोरोना के बाद एक उल्लेखनीय छलांग है. कोरोना के पहले की अक्षय तृतीया पर 10,000 करोड़ रुपये का सोना बेचा गया था. जानकारों का कहना है कि बाजार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. लगन का सीजन इसमें अहम भूमिका निभा रहा है. सोने के मूल्य में इजाफा से कारोबार का दायरा बढ़ गया है.
तीन साल पहले सोने की कीमत 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अब यह 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी भी 2019 में 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
इस दौरान सोने का आयात भी बढ़ा है. 2021 की पहली तिमाही में 39.3 टन सोने की छड़ें और सिक्के आयात किए गए थे. यह आंकड़ा आज 41.3 टन है. 2019 में 126.5 टन से इस साल सोने के आभूषणों का आयात घटकर 92.4 टन रह गया है.