गोपाल सोनी
रांची: 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर देश के सियासी मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आनेवाले झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार अपनी तरह की अनोखी जेम्स एंड ज्वेलरी प्रदर्शनी 2022 का आयोजन राजधानी के सकुर्लर रोड स्थित एक प्रमुख होटल में किया जा रहा है. पटना निवासी व स्वर्णकार समाज की जानीमानी हस्ती अरुण कुमार वर्मा की पहल पर हो रही इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 अप्रैल हो होगा. प्रदर्शन तीन दिनों तक चलेगी.
अविभाजित बिहार में जेम्स एंड ज्वेलरी प्रदर्शनी की शुरुआत करनेवाले अरुणा वर्मा अपनी टीम के साथ आजकल झारखंड दौरे पर हैं. इस क्रम में वे रांची, जमशेदपुर समेत सभी प्रमुख शहरों व कस्बों तक जाकर आभूषण कारोबारियों व स्वर्णशिल्पयों (कारीगरों) के अलावा रत्न व आभूषण में दिलचस्पी रखनेवाले लोगों से इस तीन दिनी प्रदर्शनी में भाग लेने का आमंत्रण दे रहे हैं.
अरुण वर्मा ने 2012 में पहली बार पटना में इस प्रदर्शनी की शुरुआत की थी. तमाम चुनौतियों से जूझते हुए इस प्रदर्शनी को एक चमकते ब्रांड में स्थापित कर चुके अरुण वर्मा पहली बार बिहार से बाहर प्रदर्शनी के लिए रांची शहर का चयन इसलिए किया क्योंकि उनके समेत अनेक लोगों के दिल में झारखंड अविभाजित बिहार जैसा ही बसता है.
इस प्रदर्शनी का आयोजन स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (एसएसवीएएसएस)जैसे सामाजिक संगठन के बैनर तले किया जा रहा जिसकी बिहार इकाई के अध्यक्ष अरूण बर्मा ही हैं. उन्होंने कहा कि ज्वेलरी प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे देश के सैकड़ों ब्रांडेड कंपनियां रांची में आएंगी. इससे झारखंड के आभूषण कारोबारियों को आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही जरूरतमंद कारीगरों को आर्थिक मदद का रास्ता भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से खुलेगा.
अरुण वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में जेम्स व ज्वैलरी की विशाल रेंज पेश की जाएगी. इससे झारखंड को लोगों को आभूषण क्षेत्र के बारे में नवीनतम जानकारी मिलेगी और एक से बढ़कर एक उत्पादों को भी देखने-समझने व खरीदने का मौका मिलेगा.