क्या आप चाहते हैं कि समाज के विकास में बाधक तत्वों को दूर किया जाए और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का अभियान शुरू किया जाए। क्या आप चाहते हैं कि स्वर्णकार समाज का कोई व्यक्ति यह महसूस नहीं कर सके कि उसे समाज का सहयोग नहीं मिल रहा है और अन्य समाज के लोग भी उसकी उपेक्षा कर रहे हैं।
क्या आप चाहते हैं कि स्वर्णकार समाज की इसी तरह उपेक्षा होती रही?
हमें तो नहीं लगता कि कोई सच्चा स्वर्णकार इस तरह की बातों को सोच भी सकता है या कुछ इस तरह की स्थिति बनने देने या बनाए रखने में किसी तरह की कोई भूमिका भी निभा सकता है। तो आइए इन पहलुओं पर गंभीरता से विचार करें.
- हमारा स्वर्णकार समाज पिछड़े वर्ग में शामिल है लेकिन हमें क्या मिला और हमारे समाज की क्या स्थिति है इससे आप भलीभांति अवगत हैं।
- क्या आप चाहते हैं कि स्वर्णकार समाज के हर व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले? समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने को अकेला और असहाय महसूस नहीं करे।
- क्या आप चाहते हैं कि कोई भी रातजनीतिक पार्टी हमारी उपेक्षा नहीं कर सके और हमें पूरे मान-सम्मान के साथ वाजिब हक देने को बाध्य हो?
- क्या आप चाहते हैं कि पूरे देश में अपने संख्या बल के हिसाब से हमें राजनीतिक क्षेत्र में भी दबदबा बनाना चाहिए और इसके लिए प्रयास आरंभ कर देना चाहिए।
- क्या आप चाहते हैं कि समाज के विकास में बाधक तत्वों को दूर किया जाए और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का अभियान शुरू किया जाए।
- क्या आप चाहते हैं कि स्वर्णकार समाज का कोई व्यक्ति यह महसूस नहीं कर सके कि उसे समाज का सहयोग नहीं मिल रहा है और अन्य समाज के लोग भी उसकी उपेक्षा कर रहे हैं।
- क्या आप चाहते हैं कि स्वर्णकार समाज की इसी तरह उपेक्षा होती रही?
हमें तो नहीं लगता कि कोई सच्चा स्वर्णकार इस तरह की बातों को सोच भी सकता है या कुछ इस तरह की स्थिति बनने देने या बनाए रखने में किसी तरह की कोई भूमिका भी निभा सकता है। हमारा स्पष्टï मानना है कि स्वर्णकार समाज अपनी ताकत पहचानेगा और इसके सदस्य संगठन को मजबूत करने के लिए तन-मन-धन से प्रयास करेंगे। क्योंकि हर कोई जानता है कि संगठन में ही शक्ति होती है।
हमारा अनुरोध है कि हम सभी संकल्प लें कि - हम एकजुट होंगे और मजबूत संगठन बनायेंगे।
- समाज के कमजोर और दबे कुचले लोगों की हरसंभव मदद करेंगे।
- समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास प्रारंभ करेंगे।
- समाज के किसी व्यक्ति के समक्ष किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर एकजुट होकर समर्थन करेंगे।
- समाज के अकेले व्यक्तियों के मन मन में यह भावना भरेंगे कि उसे विश्वास हो जाए कि वह अकेला नहीं है।
- ऐसी भावना जागृत करने के लिए हरेक इलाके में युवाओं की टीम बनाने में मदद करेंगे।
- युवओं की यही टीम ऐसी भावना को प्रचारित-प्रसारित करने में मदद करेगी।
- यदि समाज का कोई योग्य व्यक्ति आगे बढ़ेगा तो सभी लोग मिलकर उसका सहयोग करेंगे।
- किसी भी संगठन को कमजोर करने के लिए कोई काम नहीं करेंगे।
- संगठन की शक्ति के बारे में समाज के हरेक व्यक्ति को अवगत कराएंगे।
- अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय समाज के लिए भी निकालेंगे।