asd
Wednesday, November 6, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से की अपील, अभी अयोध्या नहीं जाएं, जानें वजह

    नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने साथी मंत्रियों को फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए न जाने की सलाह दी है।

    सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से वहां बड़ी संख्या में रामभक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंत्रियों के प्रोटोकॉल से किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए फरवरी तक वे मंदिर की यात्रा पर न जायें।

    इसके अलावा आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया गया।

    केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया कि पिछली कई शताब्दियों से भारतीय सभ्यता की ओर से देखा गया सपना अब पूरा हो गया है। शरीर को स्वतंत्रता 1947 में मिली लेकिन आत्मा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई।

    उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काम से देश का मनोबल बढ़ाया है। देश का सांस्कृतिक आत्मविश्वास मजबूत किया है। जिस प्रकार का भावनात्मक उत्थान देश में देखने को मिला, वह अभूतपूर्व था। भगवान राम के लिए हमने जो जन आंदोलन देखा वह एक नए युग का प्रतीक है। यह जन आंदोलन एक नई कहानी स्थापित करेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss