रांची। राज्यसभा चुनाव से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले की आरोपित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) की विधायक सीता सोरेन ने शुक्रवार को रांची सीबीआई कोर्ट पहुंची। इस दौरान उन्होंने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में अपना पासपोर्ट जमा किया।
इस मामले में सीबीआई ने सीता सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने चार्जशीट में बताया है कि सीता सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए 50 लाख रुपये लिये थे।
जबकि बैंक खातों के जरिये भी पैसे लिये गये थे। सीता सोरेन पर वर्ष 2012 में हुए राज्यसभा चुनाव में पैसे लेकर एक उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के आरोप में आपराधिक मामला चल रहा है।