asd
Sunday, November 10, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    झारखंड : सीआईडी ने मुजफ्फरपुर से साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, क्रिप्टो करेंसी के जरिए करते थे ठगी

    रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम थाना ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए निवेश कर अधिक पैसे कमाने का लालच देकर घोटाला करने वाला साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शशि शंकर कुमार उर्फ विक्की को सीआईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड, चार चेक बुक, एक पासबुक, एक वाई-फाई राउटर बरामद किया गया है।

    सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपित शशि शंकर कुमार और इसके अन्य सहयोगी ने झारखंड के कई शहरों जैसे रांची, बोकारो जमशेदपुर और अन्य जगहों पर बड़े-बड़े कई आयोजन स्थल जैसे होटलों और अन्य स्थानों पर ओआरओपीएवाई कंपनी से संबंधित अनेकों अनेक कार्यक्रम किये, जिसमें लोगों को मुफ्त में भोजन और जलपान की व्यवस्था देते हुए अपने प्रभाव को स्थापित करने के लिए भारतीय मुद्रा के फर्जी नोटों की गड्डियों को फाड़कर संदेश देने का प्रयास किया कि भविष्य क्रिप्टो करेंसी का है।

    लोगों के बढ़ते निवेश को देखते हुए आरोपित शशि शंकर कुमार उर्फ विक्की और अन्य सहयोगी ने फर्जी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ओआरओपीवाई डॉट आईओ को एक दिन बंद करते हुए निवेशकों को भारी चपत लगाई। जब वेबसाईट बंद हो गया तब इन लोगो ने अलग होकर अपने संपर्क को कम किया लेकिन इस तरह के अन्य वेबसाईट के माध्यम से अपने ठगी के व्यापार को आगे बढाने के लिए प्रयासरत रहे।

    इससे संबंधित सभी मीटिंग जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल साईबर स्पेस में होती थी। आरोपित और इनके अन्य साथियों के साथ कमिशन के पैसे के आमदनी से तीन बार दुबई और एक बार रूस की यात्रा की। अपने आय के बारे में अपने ग्राम एवं शहर के लोगों को भ्रम में रखते हुए बताया कि ये बॉलीवुड में काम करते है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss