नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पश्चिम बंगाल सरकार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले को लेकर जवाब मांगा है। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय इस मामले को लेकर गंभीर है और राज्य सरकार से इस पर जल्द से जल्द व्यापक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हमले का मामला सामने आया था। हालांकि इस मामले को राज्य सरकार के कई मंत्री जन आक्रोश करार दे रहे हैं जबकि विपक्ष इसे हमला बता रही है।
05 जनवरी को ईडी की टीम राज्य के राशन प्रणाली में कथित अनियमितताओं के मामले को लेकर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोगों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया था जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए थे।