asd
Monday, November 11, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    तालाब में डूबी नाव, 13 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत, गुजरात के वडोदरा में भीषण हादसा

    वडोदरा। वडोदरा शहर के हरणी स्थित मोटनाथ तालाब में गुरुवार को नाव पलटने से 13 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। नाव पर एक निजी स्कूल के बगैर लाइफ सेविंग जैकेट के ही 20-25 छात्र सवार थे।

    मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स अकाउंट पर संवेदना व्यक्त करके लिखा कि वडोदरा के हरणी तालाब में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना हृदयविदारक है। मृत विद्यार्थियों की आत्मा की शांति के लिए वे प्रार्थना करते हैं। दुख की इस घड़ी में वे परिवारजनों के प्रति आत्मीय संवेदना प्रकट करते हैं। परमात्मा उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

    मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत फंड से 4 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता – पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मिलेगी सहायता।

    दूसरी ओर घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संवेदना जतायी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वडोदरा के हरणी तालाब में बोट पलटने की घटना से वे व्यथित हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदना शोकग्रस्त परिवार के साथ है। पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

    प्रशासन के अनुसार बोट में 23 विद्यार्थी और 4 शिक्षक सवार थे। इनके पास लाइफ सेविंग जैकेट नहीं थे। इससे जब बोट पलटी तो सभी डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय तैराकों ने सबसे पहले डूबने वालों को बचाने की कोशिश की। इसके बाद फायर टीम भी मौके पर पहुंची और आधुनिक साधनों के जरिए रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया।

    प्रशासन के अनुसार 10 बालक और 2 शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार मृतकों में 13 बालक और 2 शिक्षकों का समावेश है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss