Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    घोड़े पर सवार होकर ये भोजपुरी हसीना लूटने आई यूपी-बिहार


    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मशहूर गानायूपी बिहार लूटने… को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। इस गाने को मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुद्दसर खां ने सुपर स्टार अक्षरा सिंह को लेकर रीक्रिएट किया है।

    गाने की मेकिंग बेहद अलग अंदाज में हुई है। इस डांसिंग गाने ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया है। अक्षरा सिंह पर फिल्माए इस गाने को टी-सीरिज हमार भोजपुरी के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में मुद्दसर खां ने अक्षरा सिंह को धांसू लुक दिया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।

    दरअसल, साल 1999 में आई फिल्म शूल का चार्ट बस्टर गाना यूपी बिहार लूटने… ने धूम मचा दी थी। इस गाने में तब शिल्पा शेट्टी का जादू खूब देखने को मिला था और अब शुरूआती रुझान में वही जादू अक्षरा सिंह से भी देखने को मिल रहा है।

    गाना यूपी बिहार लूटने… को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि इस गाने को लेकर मैं बेहद खुश हूं। हमने एक सुपर हिट गाने को रीक्रिएट किया है, तो इसको लेकर एक चैलेंज भी था, लेकिन मुद्दसर खान की टीम के साथ मिलकर हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। उम्मीद है दर्शकों को पसंद आएगा। अक्षरा ने इस गाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब इंतजार खत्म हुआ और अब यह आपकी डांसिंग स्पिरिट धुन को प्रज्ज्वलित करने के लिए तैयार हैं।

    अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर एक और पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि गाना अब यूट्यूब पर आ गया है, अपना प्यार दें। आशा है कि आप सभी को ह्ययूपी बिहार लूटने… का नया अनुभव पसंद आएगा। गाने की पूरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर करने में मदद की।

    बता दें कि गाना यूपी बिहार लूटने… को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इस गाने के गीतकार अजित मंडल हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं। इसके निर्देशक मुदस्सर खान हैं और कोरियोग्राफी भी उन्होंने ही की है। कार्यकारी निमार्ता मोईन खान हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss