भोपाल। मप्र में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर तनातनी जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। बालाघाट जिले की कटंगी सीट में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेश सहारे ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। महेश सहारे उम्मीदवार होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के बालाघाट जिला अध्यक्ष भी थे।
बता दें कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव हमला बोल चुके हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा होते हुए ही अखिलेश यादव की पार्टी एमपी में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। अखिलेश यादव कांग्रेस के खिलाफ लगातार हमला बोल चुके हैं।
पहले दिया इस्तीफा फिर कांग्रेस में शामिल
शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बालाघाट जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां सपा उम्मीदवार महेश सहारे भी पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया। बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की सपा को झटका दे चुके हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीकमगढ़ जिले के खरगापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार भक्ति तिवारी को बीजेपी की सदस्यता दिला दी थी। सिंधिया के बाद अब कमलनाथ ने भी अखिलेश यादव को झटका दिया है। बता दें कि सपा का फोकस विंध्य और ग्वालियर-चंबल का इलाका है। एमपी के यह दोनों क्षेत्र यूपी की सीमा से सटे हैं।
भिंड में भी उम्मीदवार ने दिया था झटका
भिंड में भी सपा को झटका लगा था। भिंड से सपा प्रत्याशी रविसेन जैन भाजपा में शामिल हो गए थे। रवि सेन जैन पहले बीजेपी में ही थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद वो सपा में शामिल हो गए थे। अब वो फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं।