नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने फरार माओवादी नेता रविंदर गंझू के झारखंड स्थित घर को कुर्क कर लिया है।
संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि लातेहार जिले के हेसला मौजा के बंझीटोली में स्थित गंझू का घर अवैध रूप से बनाया गया था और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत पिछले साल दर्ज मामले में इसे कुर्क कर लिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि यह मामला झारखंड के लोहरदगा में पेशरार थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों की गिरफ्तारी और हथियारों तथा गोला-बारूद की जब्ती से संबंधित है।
यह मामला शुरू में पिछले साल 21 फरवरी को पेशरार थाने में 17 आरोपी व्यक्तियों और भाकपा (माओवादी) से जुड़े अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ दर्ज किया गया था। एनआईए ने बाद में 14 जून, 2022 को मामले को अपने हाथ में ले लिया।
प्रवक्ता ने कहा कि जांच से पता चला कि गंझू भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों द्वारा किए गए कई आतंकवादी कृत्यों में शामिल था और झारखंड के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 55 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। झारखंड सरकार ने फरार माओवादी पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, जबकि एनआईए ने पांच लाख रुपये का अतिरिक्त इनाम घोषित किया है।