रांची। दीवाली को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस अग्निशमन विभाग भी अलर्ट है। शहर के चार अलग-अलग जगहों पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती की गई है।
रांची पुलिस, जिला प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहा और पटाखा दुकानों को ध्यान में रखते हुए दमकल की गाड़ियां अभी से ही तैनात कर दी गई हैं। छोटे और बड़े दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी तैयार रखा गया है।
राजधानी के चार फायर स्टेशनों के अलावा कुल 12 स्थानों पर दमकल वाहन भेजे गए हैं। आपात स्थिति में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम फायर बिग्रेड की ओर से किया गया है।
आग लगने पर 100 और 112 पर सूचना दें : शहर में आग लगने की स्थिति में डायल 100 और डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा डोरंडा फायर स्टेशन- 9304953404, पिस्का मोड़ फायर स्टेशन- 9304953405, आड्रे हाउस फायर स्टेशन- 9304953406 और धुर्वा फायर स्टेशन- 9304953407 के इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।