asd
Friday, December 6, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    आतंकी हमले से थर्राया पाकिस्तान, मियांवली एयरबेस में घुसे आतंकवादी, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी, तीन आतंकवादी ढेर


    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मियांवली के एयरबेस पर आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया। आतंकी एयरबेस के अंदर घुस गए हैं और गोलीबारी जारी है। पूरे पाकिस्तानी सेना ने बताया कि तीन आतंकवादी मारे गए। शहर में भय और दहशत फैल गई है. तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने दावा किया है कि उन्होंने रात दो बजे मियांवाली पाकिस्तान पंजाब में एयरबेस पर हमला किया है।

    तहरीक-जिहाद-पाकिस्तान के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम का दावा है कि उसके फिदायीन हमलावरों ने पीएएफ एयरबेस में दर्जनों छोटे और बड़े विमानों को नष्ट कर दिया है और कई सैन्यकर्मी और पायलट मारे गए हैं।
    वीडियो में बेस के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।

    बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर सीढ़ियों के जरिए एयरबेस तक पहुंच गए और हमला कर दिया, जिससे कई विस्फोट हुए. पाकिस्तानी सेना इस वक्त आत्मघाती हमलावरों के खिलाफ आॅपरेशन में लगी हुई है, जिसके चलते भारी गोलीबारी हुई है. फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और अधिक जानकारी का इंतजार है.

    मियांवाली वही एयरबेस है जहां पहले इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने हमला किया था। प्रदर्शनकारियों ने उस समय एयरबेस के बाहर एक विमान हैंगर में भी आग लगा दी थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss