सासाराम। बिहार पुलिस के लिए सोमवार का दिन अहम रहा। बिहार की 1124 बेटियां आंतकवादियों से लोहा लेंगी। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ( बीएमपी ) के डीजी एके अंबेडकर ने डेहरी आॅन सोन के परेड मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाहियों को कर्तव्य और दायित्वों की शपथ दिलाई। नवनियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के 25 हजार सिपाहियों की नियुक्ति होनी है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों से इसका अपने गांव घर में चर्चा करने को कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियां बहाली में हिस्सा ले सकें।
1124 महिला सिपाहियों का एक साल से ट्रेनिंग चल रहा है। सोमवार को परेड के साथ ही उनका प्रशिक्षण भी पूरा हो गया। अब वो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तैनाती के लिए तैयार है। इस मौके पर बीएमपी के डीआईजी विनोद कुमार, शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा, रोहतास एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे। बता दें कि बीएमपी-दो परिसर में 15 दिसंबर 2022 से कुल 1124 महिला सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें एके 56 के साथ-साथ लाठी भांजने का भी प्रशिक्षण दिया गया।
ट्रेनिंग के दौरान महिला सिपाहियों एके-47, एके-56, करबाइन, ग्रेनेड, रिवाल्वर, पिस्टल से लेकर लाठी चार्ज का भी प्रशिक्षण दिया गया। ये भी बताया गया कि किस स्थिति कानून सम्मत कार्रवाई कैसे करें। इसके अलावा साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके अलावे आतंकी गतिविधि से निपटने का भी प्रशिक्षण दिया गया है।
वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों से आए नवनियुक्त सिपाहियों के परिजन बेटियों के परेड को देख खासे उत्साहित नजर आए। समारोह के समापन के बाद बीएमपी परिसर में एक अलग नजारा देखने को मिला। महिला सिपाही और उनके परिजन एक दूसरे से मिलकर भावुक हो उठे। कोई अपनी जांबाज बेटी को चूमने लगा तो किसी ने लिपटकर सेल्फी ली। परिजनों ने बताया कि काफी कठिनाइयों का सामना करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है। आज उसकी सफलता देखकर हमारा मेहनत सार्थक हो गया है।