asd
Thursday, December 5, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

    पटना। बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी। बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती किया एलान।शिक्षक अभ्यर्थी 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 10 नवंबर से आवेदन शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।

    बीपीएससी ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब परीक्षा एक ही दिन होगी। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

    परीक्षा पैटर्न में में बदलाव : बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बार एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। यानी कि पहले की तरह टीचरों को दो परीक्षा या अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके तहत भाग -1 में भाषा होगी, जिसे पास करना अनिवार्य है।

    इसमें 30 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। पास करने के लिए कम से कम 9 अंक लाना अनिवार्य है। वहीं, भाग – 2 में सामान्य ज्ञान के सवाल होंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी के खुद के सब्जेक्ट से 80 नंबर के सवाल किए जाएंगे। ये सभी सवाल एक ही बुकलेट में होगा। पहले चरण में भाषा के पेपर अलग थे।

    जानें कितने पदों होगी बहाली : बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से जो अधियाचना आयोग कि मिली है, उसके अनुसार बीपीएससी टीआरई 2.0 में कक्षा 6-8 के 31982, कक्षा 9-10 के 18877 और विशेष विद्यालय के 270 और कक्षा 11-12 के 18577 सीटों पर शिक्षक बहाल किए जाएंगे। इसी तरह पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित होंगे, उनकी संख्या होगी 6 से 8 तक के लिए 234 है। जबकि टीजीटी शिक्षकों की संख्या 248 है। जबकि पीजीटी संख्या 403 होगी। इसके अलावा प्रधानाध्यापक के पदों पर भी बहाली ली जाएगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा और अंतिम सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss